A memorial for Union Minister Ram Vilas Paswan on Tuesday evening brought together three bitter rivals in the middle of an acrimonious campaign for the Bihar election. Chief Minister Nitish Kumar sat with his biggest critics, Chirag Paswan and Tejashwi Yadav, delivering a rare image for the cameras in poll season. Watch video,
पटना में LJP के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे नीतीश कुमार का चिराग ने पैर छूकर अभिवादन किया. इस मौके पर नीतीश ने दिवंगत नेता की पत्नी से भी मुलाकात की.एलजेपी के दिवंगत संस्थापक रामविलास पासवान के श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान एक साथ बैठे नजर आए, मगर इन दोनों नेताओं के बीच कोई खास बातचीत होती नहीं दिखाई दी. देखें वीडियो
#NitishKumar #TejashwiYadav #ChiragPaswan